अकोला स्थित प्राईम वेंचर्स नाम की दाल खरिदी बिक्री करने वाली कंपनी के मालिक ने रामदास पेठ पोलिस स्टेशन मे तकरार दाखिल की थी के मुंबई के निशित बाजोरिया नामक शक्स ने और परफेक्सो इन्नोवेशन कंपनी ने मिलकर उनके साथ 10 करोड़ 56 लाख रुपये की जालसाजी की। पोलिस ने कलम 420, 409 और 34 के अंतर्गत गुन्हा दाखल किया और EOW को आगे की जांच सौपी गयी।
EOW ने जांच कर निशित बाजोरिया और परफेक्सो इन्नोवेशन कंपनी के संचालक सुरभि मल व ममता बाजोरिया को आरोपी बनाया। पोलिस ने निशित को लोनावला से गिरफ्तार किया। इस दौरान गिरफ्तारी के डर से सुरभि मल ने अकोला सेशन्स कोर्ट में अटक पुर्व ज़मानत की अर्जी लगाइ जिसपर उनके वकील ॲड.मोहम्मद अतिक इकबाल ने दलीलों के साथ बुद्धिमत्तापूर्ण बहेस की। दलीलों से सहमति जताते हुए आज विद्यमान 2 रे जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती एस सी जाधव ने अटक पुर्व ज़मानत मंजूर कर ली। इस केस में ॲड. मोहम्मद अतिक ईकबाल का साथ ॲड. फैज़ान खान व ॲड. उमेर चव्हाण ने दिया।