आज के दौर में अच्छे लोग कम देखने को मिलते हैं ऐसा ही एक वाकया पेश आया आज सुबह दारुल मदीना स्कूल में पेरेंट्स अपने बच्चों को छोड़ने गए थे वहां उन में से एक पेरेंट्स से 5 ग्राम की सोने की चेन गुम हो गई थी काफी मशक्कत करने के बाद चैन नहीं मिली किंतु आज भी ईमानदारी ज़िंदा है ऐसे ही ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए ऑटो रिक्शा चालक जुल्फिकार दरगाह शरीफ नगर निवासी रिजवान खान गुलाम मुस्तफा खान को यह चैन मिली थी जिस के बाद उन्होंने वह चैन उनके घर तक पहुंचाई इस काम में दारुल मदीना का स्टाफ वहां के सभी ऑटो रिक्शा चालक और काफी लोगों ने इस काम मे मेहनत की इसी ईमानदारी को देखते हुए परिवार ने उनका धन्यवाद किया है।