उभर्ती समाज सेविका डॉ.प्रणाली गोपनारायण

उभर्ती समाज सेविका डॉ.प्रणाली गोपनारायण और उनकी टीम ने महाराष्ट्र दिन निमित्त रक्तदान शिबिर का आयोजन अकोला स्थित अशोक वाटिका पर किया। बता दे कि इस रक्तदान शिबिर मे कई लोगोने रक्तदान करके किसी को जीवनदान देने का संकल्प लीया.

इस शिबिर मे डॉ.प्रणाली गोपनारायण, डॉ. रहमान खान, डॉ.फैजल खान, डॉ.रहीम खान, फुझेल खान, समाजसेवक सरदार खान और साई जीवन ब्लड बँक टीम व अन्य टीम सदस्य की उपस्थिती ने शिबिर को सफल बनाया. डॉ.प्रणाली गोपनारायण इनका मानना है कि रक्तदान श्रेष्ठ दान है क्योंकि हम समाज के लिए सामाजिक कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा अपनी मेहनत या कुछ मदद करके करते है लेकिन समाज की सेवा मे खुद का रक्तदान करे और इसी रक्तदान की वजह से किसी का जीवन बचाया जा सकता है.

इसके अलावा कई सामाजिक कार्य मे डॉ.प्रणाली गोपनारायण और उनकी टीम बड चळ कर हिस्सा लेते है इसी तरह ,14 एप्रिल डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जयंती निमित्त आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया था लोगो ने मोफत रोग निदान और ब्लड शुगर जांच और मोफत औषधी वितरण का लाभ उठाया था और डॉ. प्रणाली गोपनारायण के जनमदिन पर उन्हीने अपना जनमदिन वृद्ध आश्रम के लोगो के साथ मनाया था वहा पर भी इन्होने आरोग्य शिबिर और फूड पॅकेट व अकोला के सरकारी अस्पताल मे बिस्कीट व फूड पॅकेट वितरण करके जरूरत मंदो की मदद की. डॉ. प्रणाली गोपनारायण को देखकर समाज के कई लोगो को प्रभावित होकर उन्हे भी आगे आने की प्रेरणा मिलती है!

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW