(अकोला प्रतिनिधि समीर खान)
अकोला-महानगरपालिका की कर्तव्य दक्ष अधिकारी कविता द्विवेदी इनका आखिर तबादला विभागीय आयुक्त कार्यालय पुणे में सहायक आयुक्त पद पर हुआ है। जिसके चलते अकोला मनपा आयुक्त पद पर किसी की भी नियुक्ति फिलहाल नहीं की गई है।
जिसके चलते अकोला आयुक्त पद फिलहाल रिक्त है। तथा जल्द ही नए आयुक्त को अकोला की कमान दी जाने की भी संभावनाएं दर्शाई जा रही है। आपको बता दे की अकोला मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी विगत ढाई वर्षो से अकोला में सेवा को अंजाम दे रही है। जो अकोला मनपा के इतिहास में पहली बार किसी अधिकारी ने ढाई साल तक मनपा आयुक्त का पदभार संभाला है।
हालांकि मनपा में उन्होंने प्रशासक के रोल को भी बखूबी अंजाम दिया है। जिसके माध्यम से उन्होंने लगातार विभिन्न विकास कार्यों को अंजाम देने में अहम रोल निभाया है। अकोला शहर को महानगरपालिका में एक कर्तव्य दक्ष अधिकारी के रूप में उन्हें पहचाना जाता था जिन्होंने कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या को भी हल करने में अहम रोल निभाया था।
अकोला मनपा आयुक्त के बदली की चर्चाएं बीच में भी चली थी किंतु उन्हें आदेश नहीं आने के कारण वह अपने पद से मुक्त नहीं हुई थी किंतु सामान्य प्रशासन विभाग मुंबई द्वारा पत्रक प्राप्त होने के बाद उन्हें अब जल्द से जल्द पुणे में विभागीय सहायक आयुक्त पद का पदभार संभालना होगा