अकोला- अकोला रतनलाल प्लॉट रोड परिसर में जिला परिषद उर्दू माध्यमिक शाला रतनलाल प्लॉट अकोला की टेरिस में 1 भ्रूण मिलने से सनसनी मच गई। आपको बता दे की क्रिकेट खेल रहे यूवको का बॉल अचानक शाला के टेरिस पर चले जाने के कारण यह मामला सामने आया है।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही अकोला शहर उप विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी, सिविल लाइन के थानेदार सहित सभी आला अधिकारी एवं एलसीबी के अधिकारियों कर्मचारियों मौके पर पहुंचे। उक्त घटना में चार भ्रूण मिलने की जानकारी नागरिकों को पता चलते ही हड़कंप मच गया था किंतु जब इसकी तापतीश की गई तो वह केवल एक भ्रूण तथा व अन्य अवशेष के सहित होने का सामने आया है।
इस शाला के लिए कई वर्षों से एक चौकीदार रखने की मांग भी की जा रही है किंतु जिला परिषद प्रशासन इस और नजरअंदाज कर रहा है इस प्रकार भ्रूण का मिलना यह अस्पताल प्रशासनो पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। क्योंकि आसपास में सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पताल भी मौजूद है।
इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है तथा एक शाला की टेरिस पर इस प्रकार भ्रूण फेंकना यह भी एक चिंता का विषय बना हुआ है इस दौरान शाला परिसर में देखने वालों ने बड़ी संख्या में भीड़ की थी।