रोटी बैंक,फ्लाईंग कलर्स के सातवे वार्षिक समारोह में सभी धर्म के लोगों की उपस्थिति।
(समीर खान)
अकोला-अकोला शहर की नामवर सामाजिक संस्था फ्लाईंग कलर्स एज्युकेशन फाउंडेशन लगातार पिछले ७ वर्षों से रोटी बैंक,कपड़ा बैंक, मेडिकल रिलीफ सेंटर,माइनॉरिटी डेवलपमेंट सेंटर और शिक्षण वा रोजगार प्रोजेक्ट जैसे सामाजिक कार्य करने में जुटी हुई है जिससे अबतक अकोला जिल्हा के सैकड़ों जरूरत मंद लोग लाभ उठा चुके हैं।
संस्था के कार्यकाल को ७ वर्ष पूरा होने पर २९ जनवरी २०२४ की शाम स्थानीय पातुर रोड पर स्थित दिल्ली दरबार होटल में वार्षिक समारोह ऐक अलग अंदाज़ में मनाया गया। रोटी बैंक कोऑर्डिनेटर रियाज़ खान की तिलावत से कार्यकर्म शुरू हुआ जबकि संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम ने कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत करवाया।
इस कार्यकर्म की खास बात यह रही की संस्था से जुड़े हिंदू,मुस्लिम सभी लोगों ने रोटी बैंक और फ्लाईंग कलर्स फाउंडेशन के अन्य कार्यों पर अपने अपने विचार व्यक्त किऐ और खूब प्रशंसा की। इन मान्यारों में डॉ जीशान हुसैन, डॉ सरोदे, शौकत अली मीर साहब,मंजूर नदीम साहब,रफीक सिद्दीकी,एडवोकेट जुगल किशोर शर्मा, डॉ इज़हार अहमद,जावेद अज़ीज़ि, प्रा मोहम्मद रफीक, एडवोकेट राहुल कोकड़े, राणा इसरार,रिजवाना मुसानी, निसरीन वाघ,रिजवान खान,शाहिद इकबाल, मोईन रंगरेज और सय्यद मोईन अली के नाम उल्लेखनीय हैं।
संस्था सचिव डॉ मुजाहिद अहमद ने फ्लाईंग कलर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर अपनी रिपोर्ट पेश की।
संचालन डॉ जुबेर नदीम और आभार प्रदर्शन सय्यद मोहसिन अली ने किया।इस कार्यकर्म को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम के साथ डॉ मुजाहिद अहमद,अब्दुल रहीम,रियाज खान,समीर खान,मोहसिन अली,राहिल अफसर और मोहम्मद समी ने प्रथम प्रयास किए।