अकोला जिले के बालापुर विभाग में पिछले कुछ दिनों से बड़े प्रमाण में बिजली के एल्युमिनियम के तार चोरी की घटना हो रही थी. जिसके कारण इस भाग के सभी नागरिकों को बड़े प्रमाण में परेशानी हो रही थी. इस मामले में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने बिजली के एल्युमिनियम के तार चुरानी वाली टोली को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस कार्य में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने उमेश गुलाब सोलंकी, निलेश प्रकाश अम्भोरे, सचिन उर्फ डीजे राम राव वानखेडे, मिलिंद गजानन दबेराव, सूरज भीमराव सिरसात, प्रवीण गुलाबराव वानखेडे, नासिर खान निसार खान, शेख इमरान गुलाम नबी, नईम खान नासिर खान, सादिक गुलाम दस्तगीर, सैयद वजीर सैयद नजीर इनको गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से भंगार व्यवसाय करने वाले मोहम्मद शहजाद मोहम्मद इस्लामुद्दीन, वसीम मोहम्मद को चुराए गए एल्युमिनियम के तार बेचते थे.
इस कार्रवाई में ₹900000 का माल बरामद किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के थाना प्रभारी शंकर शेल्के के मार्गदर्शन में की गई.