कौलखेड के असामाजिक तत्वपर एमपीडीए की कार्रवाई

अकोला – कौलखेड परिसर निवासी कुख्यात असामाजिक तत्व प्रवीण उर्फ ऑटो उर्फ गोपाल इंगले उम्र 29  पर पुलिस प्रशासन ने एमपीडीए की कार्रवाई कर उसे हवालात भेज दिया. ऑटो  इंगले पर अवैध शस्त्र धारण करना, जबरी चोरी को अंजाम देना, सार्वजनिक  संपत्ति का नुकसान, जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर पीटना, जनसामान्य का रास्ता रोककर उन्हें मारना,पीटना, अश्लील गालियां देना आदि स्वरूप के गंभीर अपराध पुलिस थाने में  दर्ज थे.

पुलिस विभाग ने ऑटो इंगले के खिलाफ कई कार्रवाई भी की थी,किंतु इस कार्रवाई को ना डरते हुए उसने गंभीर अपराध प्रारंभ  कर समाज में अशांति एवं सामाजिक शांतता भंग करने का प्रयास किया. उसकी विविध अपराध की बढती श्रुखला को देखते हुए उसे जेल मे स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव  जिला दंडाधिकारी अजीत कुंभार ने पारित किया.

लिहाजा ऑटो इंगले पर जेल में एक वर्ष के लिए रखने की एमपीडीए की कार्रवाई कर उसे हवालात भेज दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दुधगावकर,एलसीबी के इंचार्ज शंकर शेल्के, खदान पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे, हेड कांस्टेबल ज्ञानेश्वर सैरिसे,पुलिस कांस्टेबल उदय शुक्ला आदि ने कर्तव्य किया.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW