अकोला MLA साजिद खान पठान ने किया मोहम्मद समीर जगिरदार का सम्मान

अकोला में शुरू हुई कराटे सेल्फ डिफेन्स क्लासेस
अकोला: अकोला के प्रसिद्ध कराटे प्रशिक्षक मोहम्मद समीर मोहम्मद मुशीर जगिरदार को SPORT SHOTOKAN KARATE-DO ASSOCIATION OF INDIA द्वारा “YON DAN (4th Dan Black Belt)” की उपाधि एवं डिप्लोमा से सम्मानित किया गया। यह डिप्लोमा कराटे क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण एवं वर्षों की साधना का प्रमाण है।

इस अवसर पर अकोला के विधायक श्री साजिद खान पठान, सामाजिक कार्यकर्ता मोईन खान ऊर्फ मोन्दू भाई, तथा नगरसेवक एवं स्थायी समिति सदस्य मोहम्मद इरफान उपस्थित रहे। तीनों अतिथियों ने मोहम्मद समीर जगिरदार को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि समीर जैसे समर्पित प्रशिक्षक शहर के युवाओं को अनुशासन और आत्मरक्षा की प्रेरणा देते हैं।
यह सम्मान SPORT SHOTOKAN KARATE-DO ASSOCIATION OF INDIA के President एवं Chief Representative शिहान मंगेश भोणगडे तथा General Secretary एवं Technical Director शिहान अनवर अली द्वारा प्रदान किया गया।

संस्था Karate-Do Association of Maharashtra (KAM) से मान्यता प्राप्त है, जो Karate India Organisation (KIO) से संबद्ध है, और World Karate Federation (WKF), Asian Karate Federation (AKF), Commonwealth Karate Federation (CKF) तथा South Asian Karate-Do Federation (SAKF) से भी मान्यता प्राप्त है।
मोहम्मद समीर जगिरदार ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि उनके गुरुजनों और साथियों के मार्गदर्शन का परिणाम है। वे आगे भी युवाओं को कराटे प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर और अनुशासित बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। अब अकोला के नागरिकों के लिए और महिलाओं और पुरुषों के लिए सुनहरा अवसर Akola Sports Academy & Multipurpose Society, Akola (Registration No. F-20823 MH/16/2022) के तत्वावधान में कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स क्लासेस शुरू की जा रही हैं। क्लासेस के Admission अब खुले हैं!

स्थान: 8 नंबर स्कूल, लकड़गंज, अकोला संपर्क करें: Sensei Sameer Jagirdar — 9028933673
इन क्लासेस का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं में आत्मरक्षा की क्षमता विकसित करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और फिटनेस को प्रोत्साहित करना है। प्रशिक्षक Sensei Sameer Jagirdar (4th Dan Black Belt) की देखरेख में यह प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार दिया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW