
अकोला, 30 सितम्बर 2025।
अहिल्यानगर (जिला अहमदनगर) में नवरात्र महोत्सव के दौरान निकाली गई दुर्गादौड़ के स्वागत हेतु माळीवाडा परिसर में बनाई गई रांगोली विवादों में घिर गई है। इस रांगोली में जानबूझकर “I Love Mohammad” लिखे जाने से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल बन गया। विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम और तोड़फोड़ के चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तथा 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
इस प्रकरण को लेकर आज अकोला में मरकज जमाते अहलेसुन्नत बरार के अध्यक्ष हाजी मुदाम खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य को संबोधित ज्ञापन मार्फत जिलाधिकारी अकोला सौंपा।
निवेदन में कहा गया कि यह कृत्य समाज में जानबूझकर धार्मिक तनाव फैलाने और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने माँग की है कि—
इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जाँच हो।
पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.) का नाम रांगोली में लिखने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
अफवाह फैलाकर या हिंसा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों पर भी सख़्त कार्यवाही हो।
भविष्य में धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस प्रशासनिक दिशा-निर्देश जारी किए जाएँ।
राज्य सरकार सभी समुदायों को आपसी भाईचारा और सहिष्णुता का स्पष्ट संदेश दे।
इस अवसर पर हाफिज मकसूद साहब, मौलाना शहनवाज जुल्फिक़री, मौलाना फिरोज खान, मौलाना रियाज़ साहब, कच्छी मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष जावेद जकरिया, मुतवल्ली अजाज़ सूर्या, जावेद खान शबाज़ खान और हाजी शमश तबरेज़ सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।
ज्ञापन निवासी उपजिलाधिकारी श्री विजय पाटिल को सौंपा गया।