
डॉ. हाजी गुफरान खान समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
बार्शिटाकली : शहर के इकबाल कॉलनी परिसर में स्थित हजरत उमर इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 29 सिप्टेंबर को किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल तैयार कर प्रदर्शित किए।

प्रदर्शनी का उद्घाटन बाबा साहेब धाबेकर विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक अल्हाज गफ्फार खान के हाथों किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी मोहम्मद अथर ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. हाजी गुफरान खान, सचिव मोहम्मद मजहर काजी, सहसचिव नासिर खान, डॉ. तहसीन शेख, अब्दुल्ला खान, सेवानिवृत्त आर्मी जवान अकलिमोद्दीन, शारफोद्दीन काजी सहित कई मान्यवर उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एजाज उल्लाह खान, फरिहा उरूज, मोनिसा बुशरा, आफिया तस्नीम, अश्मीरा फिरदौस, असफिया सदफ समेत शिक्षकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।