अकोला पुलिस की बड़ी कामयाबी: 6 लाख रुपए की चोरी का मामला सुलझा, 13 लाख रुपए का माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

अकोला: पुलिस स्टेशन जुने शहर, अकोला की टीम ने 6 लाख रुपए नकदी चोरी के मामले का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कुल 13 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

मामला इस प्रकार है कि फिर्यादी विजय होतलदास गुरबानी (उम्र 50, व्यवसाय किराना दुकान, निवासी आदर्श कॉलोनी, सिंधी कैम्प, अकोला) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 6 लाख रुपए आरोपी आकाश दगडु खवणे (उम्र 28, निवासी वाशिम) के पास चोरी की नीयत से गायब हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पैसे मालेगांव से लेकर आते समय अपने मालिक को फोन कर झूठा बहाना बनाया कि रास्ते में स्विफ्ट कार सवार तीन अज्ञात लोग रुपए लूटकर भाग गए। जबकि हकीकत यह थी कि आरोपी ने रकम हिंगणा फाटा, पातुर रोड के पास झाड़ियों में छिपा रखी थी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से नगदी 6 लाख रुपए व महिंद्रा पिकअप (MH 30 BD 6402) जिसकी कीमत 7 लाख रुपए है, जब्त किया। कुल मिलाकर 13 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत रेड्डी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटील के मार्गदर्शन में की गई। जांच टीम में पुलिस निरीक्षक नितीन लेव्हरकर, उपनिरीक्षक रविंद्र करणकार, पुलिस कर्मचारी पंकज उपाध्याय, शेख असलम, श्रीकांत पवार, सागर शिरसाट, पवन डांबलकर, आशिष नांदोकार, गोपालसिंह ठाकुर और स्वप्नील पोधाडे शामिल रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW