अकोला में पिछले 2-3 दिनों से गर्मी के कारण नागरिक परेशान थे। उसी तरह किसान भी भारी बारिश की प्रतीक्षा में थे आखिरकार उनकी प्रतीक्षा बुधवार दोपहर 4:00 बजे के बाद खत्म हुई। क्योंकि बारिश ने अकोला शहर समेत आसपास के परिसरों में दस्तक दी तथा पूरा शहर जलमग्न हो गया। नागरिकों को हो रही गर्मी से भी राहत मिली।
हालांकि इस संबंध में आईएमडी द्वारा बताया गया था कि 5 जुलाई को महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी वर्षा होने वाली है। जो भविष्यवाणी मौसम विभाग द्वारा की गई थी आखिर वह सफल हुई और शहर में दमदार बारिश हुई।
मौसम विभाग की मानो तो महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले ७८ घंटे के लिए मूसलाधार बरसात होने का अनुमान जताया गया है. कोंकण क्षेत्र में जोरदार बरसता शुरू है.
गुजरात और आसपास के इलाकों में चक्रवात जैसी स्थिति, पूर्व से पश्चिम की तरफ चलने वाली हवाएं, गुजरात से केरल तक आसमान में छाए बादलों की वजह से कोंकण और अन्य इलाकों में जोरदार बरसात होने का अनुमान जताया गया है.
राज्य में मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में अब तक बुआई शुरू करने लाएक बारिश नहीं हो पाई। किंतु अब अगर ऐसी ही बारिश होती रही तो किसान बुवाई शुरू कर सकते हैं।