
पूर्व नगरसेविका ने दर्ज कराई शिकायत
अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक साजिद खान पठान और पूर्व नगरसेविका सौ.चांदनी रवि शिंदे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर जातीय तनाव फैलाने की कोशिश किए जाने की शिकायत आकोटफैल थाने में दर्ज कराई गई है।
शिकायत में कहा गया कि 18 अगस्त को कावड़ और पालखी महोत्सव तथा 22 अगस्त को पोला त्योहार अकोला में पूरी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुए थे।
इन आयोजनों में विधायक पठान सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए थे। कोई अप्रिय घटना न होने के बावजूद आरोपी ने जानबूझकर विधायक पठान और शिंदे दंपत्ति के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया।
जुने शहर थाने में भी दर्ज शिकायत अक्षय जोशी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक अनिल मालगे ने जुने शहर थाने में शिकायत दी थी। वहां पुलिस ने अदखलपात्र अपराध दर्ज किया है।