
अकोला – मिशन उड़ान अंतर्गत अकोला पुलिस विभाग द्वारा आयोजित जिल्हास्तरीय आंतर शालेय वक्तृत्व स्पर्धा 2025 में केवल मराठी और अंग्रेज़ी भाषाओं को शामिल करने पर जन सत्याग्रह संगठन (JSS) ने आपत्ति जताई है।
JSS के अध्यक्ष आसिफ अहमद खान ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अकोला पुलिस अधीक्षक को व्हाट्सऐप के माध्यम से निवेदन भेजकर मांग की है कि जिले में हिंदी और उर्दू भाषिक विद्यार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रतियोगिता में इन भाषाओं को भी समान अवसर दिया जाए।
आसिफ अहमद खान ने कहा कि हिंदी और उर्दू, दोनों ही भारत के संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाएँ हैं और इन्हें प्रतियोगिता से बाहर रखना भाषाई समानता के सिद्धांत के विपरीत है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि प्रतियोगिता के नियमों में संशोधन कर मराठी व अंग्रेज़ी के साथ हिंदी और उर्दू में भी वक्तृत्व की अनुमति दी जाए, ताकि हर विद्यार्थी अपनी पसंदीदा भाषा में भाग ले सके।
इस मांग को लेकर विद्यार्थियों, अभिभावकों और सामाजिक संगठनों में भी चर्चा तेज हो गई है और सभी को उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगा।