राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार इनके जन्म दिवस के अवसर पर अकोला महानगर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बाबू अवस्थी इनकी अध्यक्षता में बाल सुधार गृह मलकापुर में केक काटकर जन्म दिवस मनाया।उसी तरह इस दौरान सुधार गृह में रहने वाले बच्चों को भोजन का वितरण भी किया गया।
इस वक्त बाल सुधार ग्रह के सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे थे। इस वक्त पार्टी के नेता श्याम बाबा अवस्थी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबों तथा सभी के लिए आवाज उठाने वाले शरद पवार जैसे नेता महाराष्ट्र में होना यह गर्व की बात है। महानगर अध्यक्ष रफीक सिद्दीकी ने भी अपने विचार रखते करते हुए कहा कि किसानो की हर समस्या को अपनी समस्या समझकर उसे प्राथमिकता से दूर करने का प्रयास शरद पवार जी ने किया है।
उसी तरह पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मेहमूद खान पठान द्वारा शरद पवार जैसे नेता की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ऐसा कहते हुए आगे कहा कि जो छोटे से कार्यकर्ताओं को भी अच्छे मुकाम पर पहुचाने के लिए पहचाने जाते हैं वह शरदचंद्र जी पवार है। इस प्रकार बाल सुधार गृह में अपने विचार उक्त नेता गन ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्याम बाबू अवस्थी,रफीक सिद्दीकी, दिलीप आसरे, महेमुद खान पठान, देवानंद टाले, सरला वर्गाट, चांद खान, महेब्बु भाई, योगेश हुमणे, सैयद अंसार अली, जमील खान, संदीप तायडे, आनंद वैराळे, वसीम सिद्दीकी, सोनु भाई, इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार के नेता पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थित देखने को मिली।