अकोला के नायगांव मोरी समीप एक हादसा सामने आया। जिसमे शुरुवाती जांच में 22 वर्षीय युवक की रेलवे ट्रैक पर कूद कर जान देनी की घटना उजागर हुई है।
बता दे कि व्यक्ति साहिल खान रशीद खान वर्ष 22 साल अकोट फ़ाइल अन्ना भाऊ साठे नगर बताया जा रहा है। घटना स्थल पर रेलवे आरपीएफ व रामदासपेठ पुलिस पंचनामा कर शव को जिला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।