स्वतंत्र सैनिक हजरत टीपू सुल्तान ग्रुप और रोटी बैंक का संयुक्त आयोजन।

अकोला दी १६ अगस्त २०२४,
इस साल अकोला जिल्हे में ७८ वा स्वतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।इसी उपलक्ष में स्वतंत्र सैनिकों की कुर्बानियों को याद करते हुऐ चौहट्टा बाजार में शहीदे वतन हजरत टीपू सुल्तान ग्रुप और रोटी बैंक संस्था के संयुक्त तत्वावधान से महा रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय हजरत टीपू सुल्तान चौक,चौहट्टा बाजार में सुबह ११ बजे से शाम ५ बजे तक किया गया जिसमें ५१ युवाओं ने रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में अकोला रोटी बैंक के पदाधिकारी डॉ मुजाहिद अहमद, डॉ ज़ुबैर नदीम,रियाज खान, अकोला की शान मे मशुर (होटल दिल्ली दरबार) के संचालक तारिक खान अंसार खान,डॉ नवेद खान, डॉ जावेद खान जबकि चौहटा बाजार के उप सरपंच प्रकाश राने प्रमुखता से उपस्थित थे।

सभी मुख्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा सत्कार किया गया जबकि रक्तदाताओं को भी टी शर्ट देकर सम्मान किया गया।
इस रक्तदान शिविर की खास बात यह रही के इसमें चौहट्टा बाजार के अलावा आस पास के गांव के लोगों ने भी रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में लडडू शाह,प्रकाश राने, मुश्ताक शाह, शेख रऊफ,अजीम शाह,शारूख शाह,सुलेमान शाह,शेरू मिश्रा और मोहम्मद समी ने प्रथम प्रयास किऐ।