
बुलढाणा: आज 31 जुलाई को दिल दहला देने वाली घटना घटी है बता दे चिखली विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक श्वेता महाले के बॉडीगार्ड अजय शंकर गिरी ने आत्महत्या कर ली. विधायक श्वेता महाले को पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए हथियार दिए गए हैं. बताया जाता है कि बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे उन्होंने उसी हथियार से खुद को गोली मार ली. अजय गिरि की आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले अजय गिरी का ट्रांसफर मुंबई से बुलढाणा कर दिया गया था. बताया जारहा है कि अजय गिरी बुलढाणा में पुलिस कॉलोनी में रहते हैं और आज ड्यूटी पर नहीं थे. शूटिंग के वक्त वह कॉलोनी में यानी घर पर थे. घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।