धनगर समाज के आरक्षण हेतु चिखलगांव में रास्ता रोको आंदोलन

अकोला : अकोला–पातूर महामार्ग पर स्थित चिखलगांव में धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति का आरक्षण देने की मांग को लेकर आज (1 अक्टूबर) सुबह 10:30 बजे भव्य रास्ता रोको आंदोलन किया गया। यह आंदोलन अकोला पश्चिम तालुका सकल धनगर समाज की ओर से आयोजित किया गया था।

धनगर समाज के नेता श्री दीपक भाऊ बोऱ्हाडे जालना में आरक्षण की मांग को लेकर आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। उनके आंदोलन को समर्थन देने और उनके आदेशानुसार चिखलगांव में यह आंदोलन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने महामार्ग पर उतरकर “यळकोट यळकोट जय मल्हार!”, “आरक्षण हमारा हक है – किसी के बाप की जागीर नहीं!” जैसी गगनभेदी घोषणाएं करते हुए आंदोलन को जोरदार रूप दिया।

इस रास्ता रोको आंदोलन के कारण कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया। आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर मोठा बंदोबस्त तैनात किया था। पुलिस अधिकारी और जवानों ने उपस्थित रहकर आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सतर्कता बरती।

समाज की ओर से सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति आरक्षण लागू करने की ठोस मांग इस अवसर पर रखी गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW