
बार्शिटाकली, दि. 01: छत्रपति शिवाजी महाराज अभियान एवं सेवा पंधरवडा के अंतर्गत मूर्तिजापूर उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार द्वारा “चला सीखें सातबारा” नामक अनोखा उपक्रम आयोजित किया गया।
बाबासाहेब धाबेकर विद्यालय, बार्शिटाकली में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सातबारा के बारे में जानकारी दी गई। नवमी और दहावी के विद्यार्थियों को यह बताया गया कि सातबार क्या होता है और इसका स्वरूप किस प्रकार होता है।

इस पहल का उद्देश्य देश के भावी नागरिकों को सातबार के विवरण से अवगत कराना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार ने कहा कि इस तरह की जनजागृति से लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार अक्षय नागे ने प्रस्ताविक भाषण के साथ की। तहसीलदार राजेश वझीरे ने मार्गदर्शन भाषण दिया। ग्राम महसूल अधिकारी विशाल काटोले ने सातबार के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की।
कार्यक्रम की सफलता के लिए बाबासाहेब धाबेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, बार्शिटाकली के मंडल अधिकारी प्रमोद ठोसर एवं अन्य ग्राम महसूल अधिकारी पूरी मेहनत से जुटे रहे।