मंदिर के कमरे में बलात्कार करने वाले आरोपी को सख्त सजा दी जाए महमूद खान पठान ने की मांग।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट के पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष –महेमुद खान पठान ने राजनीतिक दल और सामाजिक संघटनाओं पर लगाया आरोप और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की

बीजेपी और सकल हिंदू समाज को अब अल्पवयस्क पीड़िता क्यों नहीं दिख रही? महमूद खान पठान

अकोट पुलिस थाने के अंतर्गत एक अल्पवयस्क लड़की के साथ मंदिर के कक्ष में हुई घृणास्पद घटना ने पूरे समाज के अंतःकरण को झकझोर कर रख दिया है। 19 वर्षीय सत्यप्रकाश पांडे नामक दरिंदे ने बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया है। यह अपराध केवल मानवता के खिलाफ ही नहीं, बल्कि समाज की आस्था और विश्वास पर भी गहरी चोट करने वाला है।

हमारी ठोस मांग है कि इस बलात्कारी को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दी जाए और उसे फांसी पर चढ़ाया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दरिंदा ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

सवाल यह भी है कि सकल हिंदू समाज इस मामले में सड़कों पर कब उतरेगा? क्या ऐसी अमानवीय घटनाओं पर समाज की सामूहिक जिम्मेदारी नहीं बनती? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट के पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष –महेमुद खान पठान ने उठाया है

साथ ही यह भी प्रश्न उठता है कि भाजपा के नेता इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं? क्या “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” सिर्फ एक नारा था? जब एक नाबालिग बेटी की अस्मिता लूटी जाती है, तब सत्ता पक्ष और विपक्ष – दोनों की जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं।

आज आवश्यकता है कि पूरा समाज इस घटना के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करे और दोषी को फांसी मिलने तक चैन से न बैठे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW