
विशेष प्रतिनिधि, आक़ोट –
कानपुर में “I Love Muhammad” लिखे बोर्ड व बैनर लगाने पर हुई पुलिस कार्रवाई और मुस्लिम नौजवानों पर दर्ज मुक़दमों के विरोध में आज आकोट शहर में अमन-ओ-शांति के साथ एहतिजाज किया गया।
यह एहतिजाज दारुल उलूम ग़ौसिया में नमाज़-ए-जुमा के बाद हुआ। इसमें तमाम मसलक व जमात के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।
कार्यक्रम की क़यादत मौलाना आमिर रज़ा चतुर्वेदी साहब ने की। उन्होंने कहा कि पैग़ंबर-ए-इस्लाम ﷺ से मोहब्बत हर मुसलमान के ईमान का हिस्सा है, और इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नाइंसाफी है।
यह एहतिजाज नफ़रत फैलाने के लिए नहीं बल्कि अमन-ओ-शांति का पैग़ाम देने के लिए है। साथ ही उन्होंने मांग की कि कानपुर प्रकरण में दर्ज मुक़दमे तुरंत वापस लिए जाएं और बेगुनाह नौजवानों को इंसाफ़ दिया जाए।