
जावेद ज़करिया ने डीजीपी रश्मि शुक्ला के पास शिकायत दर्ज की।
अमरावती : अमरावती ग्रामीण पुलिस दल के कुछ कर्मचारियों द्वारा हाल ही में पूर्व सांसद किरीट सोमैया को सलामी (सल्यूट) देने का मामला विवादों में आ गया है। इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेश संगठन सचिव जावेद ज़करिया ने महाराष्ट्र राज्य पुलिस की महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जावेद ज़करिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि किरीट सोमैया किसी भी संवैधानिक अथवा अधिकृत पद पर आसीन नहीं हैं। इसके बावजूद उन्हें वर्दीधारी पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गई, जो कि नियमों और आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, “राजनीतिक व्यक्तियों को सलामी देना पुलिस बल की तटस्थता और गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगाता है।”
उन्होंने मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। ज़करिया ने आगे कहा कि पुलिस विभाग की शुचिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए इस तरह की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करना आवश्यक है।
इस शिकायत के बाद अमरावती के राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का माहौल बन गया है और एक बार फिर पुलिस दल की आचार संहिता पर सवाल खड़े हो गए हैं।