बार्शिटाकली के दगडपारवा में घर से कुचली हुई हालत में शव बरामद, गांव में सनसनी

अकोला जिले के बार्शीटाकली तहसील के दगडपारवा गांव में 14 सितंबर की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव निवासी अनंता नामदेव सरगर (39) का शव उनके ही घर में सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ।

घर से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक अजय वानखेडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अकोला भेजा गया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार मृत्यु को तीन दिन बीत चुके हैं।

इस घटना से पूरे दगडपारवा गांव में दहशत और खलबली मच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि मौत का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति कुछ दिनों से घर में अकेले ही रह रहा था। बचपन में ही पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद माँ ने ही उसका पालन-पोषण किया। लेकिन दो-तीन साल पहले माँ का भी देहांत हो गया। मृतक की पत्नी और बेटी मायके में रहती हैं, जबकि उसका भाई पुणे में रह रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW