
अकोला जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण और महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, मुंबई के निर्देशानुसार 13 सितंबर को जिलेभर के सभी दीवानी व फौजदारी न्यायालयों के साथ-साथ जिला उपभोक्ता शिकायत आयोग में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस विशेष लोक अदालत में कुल 10,981 लंबित मामलों को सुलह-सफाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था। इनमें से 1,659 लंबित मामले और 2,647 प्रि-लिटिगेशन मामले आपसी सहमति से निपटाए गए। नतीजा यह हुआ कि कुल मिलाकर 4,306 मामलों का निपटारा एक ही दिन में हो गया।
इस सामूहिक पहल से हजारों लोगों को वर्षों से चले आ रहे मामलों से छुटकारा मिला और न्यायपालिका पर बोझ भी कम हुआ। आम जनता ने भी लोक अदालत के इस कदम का स्वागत किया।