बार्शिटाकली तालुके के 35 गाँवों में पानंद व खेत रास्तों की जाँच शुरू

बार्शिटाकली (गुफरान शेख ) छत्रपती शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियानांतर्गत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक राज्यभर में ‘महसूल पंधरवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसी अंतर्गत बार्शिटाकली तालुके के 35 गाँवों में पानंद व शेत रास्तों की जाँच (पाहनी) का काम शुरू किया गया है।इस कार्य की शुरुआत 10 सितंबर से हुई।

अकोला जिल्हाधिकारी वर्षा मीना और उपविभागीय अधिकारी मुर्तिजापुर संदीपकुमार अपार के मार्गदर्शन में बार्शिटाकली तहसीलदार राजेश वझीरे तथा नायब तहसीलदार (महसूल) अक्षय नागे के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।ग्राम महसूल अधिकारी (तलाठी), ग्रामसेवक, कोतवाल, पुलिस पाटील और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिती में गाँव-गाँव फेरी कर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

इसमें गाँव नक्शानुसार दर्ज पानंद रास्तों के साथ-साथ नक्शे में दर्ज न होने वाले लेकिन प्रचलित शेतरस्ते, शिवरस्ते व पायवाट की भी नोंद की जा रही है। तैयार की गई प्राथमिक सूची 17 सितंबर को होने वाली ग्रामसभा में नागरिकों के सामने रखी जाएगी और उनकी मंजूरी के बाद 17 से 22 सितंबर के बीच भूमी अभिलेख विभाग द्वारा रास्तों का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

इसके साथ ही हर रास्ते को एक विशेष संकेतांक क्रमांक भी दिया जाएगा। तहसीलदार राजेश वझीरे ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभाग लें और अपने खेत से जुड़े रास्तों की जानकारी ग्राम महसूल अधिकारी को दें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW