अकोला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’

अकोला, : महसूल विभाग की ओर से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने और महत्वपूर्ण योजनाओं को गति देने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे के मार्गदर्शन में और छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियानांतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा।

पानंद रास्तों पर विशेष मोहीम
इस अभियान के पहले चरण में किसानों के खेतों तक पहुँचने के लिए पानंद (शेत) रास्तों का सर्वेक्षण किया जाएगा।

जिन रास्तों की नोंद राजस्व अभिलेखों में नहीं है, उन्हें दर्ज किया जाएगा।

किसानों की सहमति लेकर रास्ते उपलब्ध कराए जाएंगे।

लंबित मामलों को निपटाने के लिए “रास्ता अदालत” आयोजित होगी।

सर्वेक्षण व सीमांकन का कार्य किया जाएगा।
प्रारंभिक चरण में जिले के 52 गांवों के 248 रास्तों का सीमांकन कर उन्हें विशेष संकेतांक क्रमांक दिए जाएंगे।

‘सभी के लिए घर’ योजना
दूसरे चरण में (23 से 27 सितंबर) पात्र नागरिकों को सुरक्षित और किफायती घर उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा।

सरकारी जमीन का कब्जा हक से प्रदान किया जाएगा।

आवासीय प्रयोजन की जमीन पर मौजूद अतिक्रमण को नियमानुसार नियमित किया जाएगा।

लाभार्थियों को जमीन के पट्टे प्रदान किए जाएंगे।

इसके लिए गटविकास अधिकारी गांववार पात्र अतिक्रमणधारकों की सूची तैयार करेंगे और उपविभागीय अधिकारी समिति की बैठक लेकर कार्रवाई करेंगे।

स्थानीय जरूरतों के अनुसार नविन उपक्रम
तीसरे चरण में (28 सितंबर से 2 अक्टूबर) कई उपक्रम होंगे, जैसे जिवंत सातबारा अभियान के अंतर्गत लंबित आवेदनों पर कार्यवाही कर सातबारा अद्यतन करना।

मंडल स्तर पर प्रमाणपत्र वितरण।

पुराने लंबित राजस्व प्रकरणों को निपटाने हेतु लोक अदालतों का आयोजन।

ई-भूमिति सॉफ्टवेयर से सरकारी जमीन का डाटाबेस तैयार करना।

नागरिकों से आवाहन
जिलाधिकारी वर्षा मीना ने कहा कि इस अभियान का उद्देश नागरिकों को महसूल विभाग की सेवाएँ तेज़ी और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है। सभी अधिकारी और कर्मचारी युद्धस्तर पर कार्य करें और नागरिक भी इस ‘सेवा पखवाड़ा’ का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW