अकोला मुस्लिम समाज का पुलिस अधीक्षक को निवेदन – बलात्कार प्रकरण में कठोर कार्रवाई की माँग

अकोला, 11 सितम्बर। दिनांक 06 सितम्बर 2025 को अकोला जिले में एक 16 वर्षीय अल्पवयस्क गरीब परिवार की बच्ची के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। इस जघन्य कृत्य के खिलाफ अकोला मुस्लिम समाज ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अकोला के पोलिस अधीक्षक अर्चित चांडक  से कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए निवेदन सौंपा।

इस अवसर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती अशफाक कासमी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के वरिष्ठ सदस्य वज़ीर जनाब, मरकज़ी अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाजी मुदाम खान, तथा कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष, जावेद ज़करिया, जमाते इस्लामी के शहर अध्यक्ष डॉ अहमद उरूज,
इरफान खान जिल्हा अध्यक्ष जमाते इस्लामी हिन्द, सैयद नदीम शाहिद खान, उपस्थित थे

सभी ने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि –“गुनहगार किसी भी समुदाय का हो, उसे सबसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। ऐसा शैतानी काम करने वाला किसी समाज का नहीं होता।

इस्लाम धर्म भी ऐसे पापी कृत्य का विरोध करता है। हमारा समाज पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेगा।”

समाज प्रतिनिधियों ने प्रशासन से माँग की कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले और दोषी को कानूनन कठोर से कठोर दंड दिया जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW