
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में शिवशंभो गणेश गणेशोत्सव मंडल, तुलंगा खुर्द ने एक बार फिर अपनी अलग पहचान कायम की है। जहाँ अधिकांश जगहों पर उत्सव के दौरान डीजे और बैंड-बाजे की गूंज सुनाई देती है, वहीं इस मंडल ने सामाजिक कार्य को ही सच्ची भक्ति मानकर एक सराहनीय कदम उठाया।

गाँव का पुराना प्रवासी निवारा (बस शेल्टर), जो लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने सामूहिक प्रयासों से पूरी तरह दुरुस्त कर दिया। बरसात में विद्यार्थियों, बुजुर्गों और अन्य यात्रियों को होने वाली असुविधा अब इतिहास बन जाएगी। नए रूप में तैयार यह निवारा आने वाले वर्षों तक गाँववासियों को सुरक्षित और सुविधाजनक ठिकाना प्रदान करेगा।

गणेशोत्सव के दौरान इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्य न केवल मंडल की सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय कराते हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनते हैं। सच ही कहा गया है – गणपति बप्पा की सच्ची सेवा केवल पूजा-अर्चना से नहीं, बल्कि समाज की सेवा से होती है।