पिंजर पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई : हत्या के आरोपी को महज 2 घंटे में गिरफ्तार

3 सितंबर 2025 – पिंजर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया।

घटना 2 सितंबर की रात की है। ग्राम टिटवा निवासी विनोद रामराव राऊत ने पिंजर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके भाई बबन रामराव राऊत (55 वर्ष) की हत्या उसके ही बेटे नवनाथ बबन राऊत (27 वर्ष) ने कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, रात 10 बजे से 12:15 बजे के बीच आरोपी ने अपने पिता पर डंडे से हमला किया और बाद में रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर गुन्हा क्र. 232/25 धारा 103(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश में तीन विशेष टीमें बनाई। स्थानीय अपराध शाखा ने भी खोज अभियान शुरू किया। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी पूरी रात खेतों में छिपा हुआ था।

गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और सुबह आरोपी को शेलू (जिला वाशीम) से औरंगाबाद–पुणे मार्ग की ओर जाते समय धर दबोचा। खास बात यह रही कि आरोपी के पास मोबाइल फोन नहीं था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल था, फिर भी पुलिस ने मात्र दो घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वैशाली मुळे और पो.नि. शंकर शेळके के मार्गदर्शन में की गई। इसमें पिंजर थाने के प्रभारी गंगाधर दराडे, PSI अभिषेक नवघरे, PSI गोपाल जाधव, GPsi दशरथ बोरकर, हेड कॉन्स्टेबल गोकुल चव्हाण, अन्सार शेख, स्वप्नील खेडकर, चालक मनीष ठाकरे, HC नामदेव मोरे, HC नागसेन वानखडे, HC गजानन काळे, HC प्रदीप धामणे, HC नागेश दंदी, PC नरहरी देवकते, PC भूषण मुखमले, PC भागवत गांजवे, PC मयूर खडसे, HG नजीर हुसैन, HG गणेश जानोरकर समेत पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW