
अकोला, 29 अगस्त : औद्योगिक क्षेत्रों और विभिन्न उद्योगों के सामने आने वाली समस्याओं का त्वरित निवारण करने के निर्देश जिल्हाधिकारी वर्षा मीना ने दिए।
गुरुवार को हुई उद्योग मित्र समिति की बैठक में वे बोल रही थीं। बैठक में अकोला उद्योजक संघ के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के निकेश गुप्ता, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष पंकज बियाणी, महावितरण के कार्यकारी अभियंता अजितसिंह दिनोरे, महाव्यवस्थापक संतोष बनसोड, एमआयडीसी प्रशासन के अधिकारी और विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों ने बिजली, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण और सामाईक सुविधाओं जैसी कई समस्याओं की जानकारी दी। इन सभी मुद्दों का त्वरित समाधान करने के आदेश जिल्हाधिकारी मीना ने संबंधित विभागों को दिए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर समस्या के समाधान के लिए तय समयसीमा बनाई जाए और उस पर अमल हो। एक ही विषय बार-बार उठाना न पड़े। उद्योग विकास और रोजगार सृजन के लिए समय पर समस्याओं का निराकरण जरूरी है।