
बार्शिटाकली (गुफरान शेख) :
अकोला जिले में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए काटेपुर्णा प्रकल्प प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग ने 29 अगस्त 2025 तक जिले व आसपास के क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने की चेतावनी दी है।
फिलहाल काटेपुर्णा प्रकल्प में 91.29% पानी का संग्रह हो चुका है और लगातार बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। प्रशासन के अनुसार 30 अगस्त 2025 तक किसी भी समय नदी में पानी छोड़ा जा सकता है, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
नागरिकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति नदी के पात्र में न उतरे, नदी में लगे पंप, औज़ार या अन्य सामान व पशुधन तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाएं, नदी किनारे के गांवों के लोग चौकन्ने रहें और कोई भी व्यक्ति नदी पार करने की कोशिश न करे।
काटेपुर्णा प्रकल्प पूर नियंत्रण कक्ष ने स्पष्ट कहा है कि सभी की सतर्कता और सहयोग से ही संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।