बडनेरा में अतुल पुरी की बेरहमी से हत्या,आरोपी फरार।

अमरावती: बडनेरा में एक बार फिर अपराध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तीन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियारों से वार कर अतुल ज्ञानदेव पुरी (उम्र 40) की मौके पर ही हत्या कर दी।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने बड़े पैमाने पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अतुल पुरी पुंडलिक महाराज कॉलेज, नांदुरा, जिला बुलढाणा में कार्यरत थे। वे अमरावती के अमर कॉलोनी इलाके में रहते थे। गुरुवार दोपहर को वे अपनी मोटरसाइकिल (क्र. MH 27 CL 1708) पर माता फाइल के पास से पवारवाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक तीन अज्ञात युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

धारदार हथियारों से लगातार दस से बारह वार कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच निरीक्षक सुनील चव्हाण के मार्गदर्शन में इस हत्या की आगे की जांच चल रही है।

एसीपी कैलाश फुंडकर, अपराध शाखा के अधिकारी चव्हाण, श्वान दस्ते और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच तेजी से शुरू कर दी गई है। मृतक अतुल पुरी की हत्या के पीछे का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर दिनदहाड़े हुए इस हमले से नागरिकों में डर का माहौल है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW