
तहसीलदार से कि गई शिकायत
बार्शिटाकली शहर के बायपास रोड पर स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप पर अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है और ग्राहकों को पेट्रोल व डीजल भराने के लिए गंदे पानी व बड़े-बड़े गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
पंप परिसर में जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने से बारिश के दिनों में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है जिससे वाहन चालकों को असुविधा होती है और पैदल आने वाले ग्राहकों को भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर तालुका निवासी अमोल कशिराम जामनिक ने तहसीलदार बार्शिटाकली को लिखित तक्रार दी है।
अपनी तक्रार में उन्होंने उल्लेख किया है कि पेट्रोल पंप मालिक ने परिसर की सफाई, पानी निकासी और सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं की है जो गंभीर लापरवाही है और ग्राहकों की सीधी गैरसोय का कारण बन रही है।
अमोल जामनिक ने मांग की है कि पेट्रोल पंप मालिक पर तात्कालिक दंडात्मक व शिस्तभंगात्मक कार्रवाई की जाए, पंप परिसर की सफाई कर ग्राहकों को सुरक्षित सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा भविष्य में ऐसी समस्या दोहराई न जाए इसके लिए प्रशासन नियमित जांच करे।
उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ होता रहेगा और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।