
अकोला जिले के गांधीग्राम जाते समय रविवार को कावड़ यात्रा के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। डाबकी रोड वाशी कावड़ लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया, जिससे करीब 15 शिवभक्त घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अकोला के विधायक रणधीर सावरकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के डॉ. गजभिये को निर्देश देते हुए कहा कि सभी घायलों को तुरंत और सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराया जाए।

इसके साथ ही सावरकर ने सभी कावड़ियों को आवश्यक सुविधाएं देने के आदेश भी दिए। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को GMC, ओझन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

