
बार्शिटाकली दैनिक सुफ्फा के मुख्य संपादक सज्जाद हुसैन और उनके परिवार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर वॉइस ऑफ मिडीया बार्शिटाकली तालुका की ओर से 5 अगस्त को घटना का विरोध करते हुए थानेदार प्रविण धुमाल के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षकको ज्ञापन सौंपा।

जिसमें बताया गया की आरोपियो पर पुलिस विभाग की कार्रवाई के प्रेस नोट के बाद ही इस खबर को दैनिक सुफ्फा में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिससे नाराज़ होकर संबंधित अपराधियों ने यह हमला किया।
संघटना ने इस हमले को लोकतंत्र और पत्रकारिता पर सीधा हमला बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाए और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
इस अवसर पर वॉइस ऑफ मिडिया के जिला सचिव श्याम ठक, वरिष्ट मार्गदर्शक मुफीज़ खान ,तालूकाध्यक्ष संजय वाट, तालुका उपसंघटक श्याम कुलकर्णी, शहराध्यक्ष गुफरान शेख, सहसचिव बाळकुष्ण उताने, कोषाध्यक्ष कुमार काकड़, एवं शेख इमाम , नदीम खान, रामदत्ता राठोड, मो रफीक, नसुरुउल्लाह खान, संजय चौहान, आदी पत्रकार उपास्थित थे