घर-घर जाकर डीबीटी के माध्यम से अनुदान वितरण अभियान सफल

65 को मंजूरी, 9042 का पंजीकरण पूर्ण – तहसील कार्यालय बार्शिटाकली की पहल

बार्शिटाकली ( गुफरान शेख)
महाराष्ट्र शासन के 29 जुलाई 2025 के शासन निर्णय के निर्देशानुसार, ‘विशेष सहायता योजना’ के अंतर्गत जिन लाभार्थियों को डीबीटी (DBT – Direct Benefit Transfer) के माध्यम से अनुदान प्राप्त नहीं हुआ था, ऐसे लाभार्थियों को उनके घर जाकर डीबीटी के माध्यम से अनुदान वितरण का अभियान 5 अगस्त को बार्शिटाकली तहसील में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस बारे में जानकारी नायब तहसीलदार नितीन मात्रे ने दी। यह अभियान जिलाधिकारी अजित कुंभार, उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार, एवं तहसीलदार राजेश वझिरे के मार्गदर्शन में चलाया गया। अभियान के दौरान ग्राम राजस्व अधिकारियों ने संजय गांधी योजना और श्रावण बाळ योजना के लाभार्थियों के घर-घर जाकर डिबीटी पोर्टल पर मौजूद त्रुटियों को सुधारा। जिन लाभार्थियों का आधार अपडेट नहीं था या आधार-बैंक लिंकिंग नहीं थी, उन्हें सही मार्गदर्शन दिया गया।

आधार प्रमाणीकरण पूरा करके उन्हें डीबीटी के माध्यम से अनुदान प्राप्त करने के लिए पात्र किया गया। इस विशेष अभियान में कुल 65 लाभार्थियों को अनुदान के लिए मंजूर किया गया, जबकि 9042 लाभार्थियों का डिबीटी पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है।

इनमें से 8515 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण सफलतापूर्वक हुआ। इस दौरान 6 वयोवृद्ध व 100% दिव्यांग लाभार्थियों का आधार अपडेट नहीं हो सका क्योंकि उनके रेटिना स्कैन या अंगुलियों के निशान प्राप्त नहीं हो पाए। इनकी जानकारी शासन को भेजी गई है और मांग की गई है कि ऐसे लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में अनुदान भेजा जाए।

तहसीलदार राजेश वझिरे ने ऐसे सभी वयोवृद्ध एवं दिव्यांग लाभार्थियों से तत्काल तलाठी कार्यालय या तहसील कार्यालय से संपर्क करने की अपील की है। इस अभियान को सफल बनाने में नायब तहसीलदार अतुल सोनवणे, सभी मंडल अधिकारी, ग्राम राजस्व अधिकारी, राजस्व सेवक, डिबीटी ऑपरेटर मो.शाकिर, राजस्व सहायक रंजीत राठौड़ और प्रचार-प्रसार हेतु नायब नाझर अमोल बेलखेडे ने विशेष मेहनत की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW