
अकोला : प्रभाग क्रमांक 1 के हड़वाड़ क्षेत्र, संगम नगर एवं इमामबाड़ा के पीछे के इलाके में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अकोला की ओर से अकोला मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा गया।

इस दौरान उपायुक्त महोदया ने आश्वासन दिया कि “प्रभाग क्रमांक 1 के विभिन्न क्षेत्रों में जल्द से जल्द पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी”।
निवेदन देने के समय AIMIM के कार्यकर्ता आसिफ अहमद खान, अब्दुल नासिर, शहज़ाद रब्बानी, अब्दुल अन्वेज़, शेख हमज़ा, मोहम्मद साबिर, शराफत शाह, मोहम्मद अकरम, शेख सद्दाम, मोहसिन खान, शेख उबैद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नागरिकों ने मनपा प्रशासन से जल्द कार्यवाही की उम्मीद जताई है।