
बार्शिटाकली ( गुफरान शेख)
महाराष्ट्र शासन के 29 जुलाई 2025 के निर्णयानुसार महसूल सप्ताह के अंतर्गत “छत्रपती शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान” का आयोजन सोमवार 4 अगस्त बार्शिटाकली तहसील के राजस्व मंडलों—राजंदा, बार्शिटाकली, धाबा, खेर्डा बु., पिंजर और महान—में किया गया। यह अभियान जिलाधिकारी अजित कुंभार (IAS) एवं उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार के मार्गदर्शन तथा तहसीलदार राजेश वझीरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करना एवं प्रशासन को अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और नागरिकोन्मुख बनाना था। अभियान के अंतर्गत कुल 145 उत्पन्न प्रमाण पत्र, 30 अधिवास प्रमाण पत्र, 02 EWS प्रमाण पत्र, 43 नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, 61 जाति प्रमाण पत्र, 32 अन्य प्रमाण पत्र और 13 शिधापत्रिका (राशन कार्ड) वितरित किए गए। साथ ही संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाळ योजना और AgriStack जैसी योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी गई। मौके पर प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों को निर्देश देकर त्वरित निपटारा किया गया। डॉ. आर्या व उनकी मेडिकल टीम द्वारा नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार राजेश वझीरे, पंचायत समिती बार्शिटाकली गटविकास अधिकारी रविकांत पवार, विस्तार अधिकारी पं,स,श्री इंगळे, श्री भोयर , नायब तहसीलदार (महसुल)अक्षय नागे, नायब तहसीलदार (सं,गा,यो) नितीन म्हात्रे, निवासी तहसीलदार अतुल सोनोने, निरीक्षण अधिकारी (पुरवठा)आनंद गुप्ता,प्रमोद ठोसर, मंडल अधिकारी, ग्राम राजस्व अधिकारी, सेतू संचालक व राशन दुकानदार आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विशाल काटोले द्वारा किया गया।