
दिनांक 03/08/2025 को अंजुमन सोसायटी द्वारा आयोजित 7साइड फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट में 4 टीमों का सहभाग लिया आखिरी मुकाबला हमजा फुटबॉल क्लब और जावेद रोडलाइंस फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही रोमांचक हुआ दोनों ही टीम आखिरी वक्त तक 2/2से बराबरी पर था ट्रायब्रेकर में हमजा फुटबॉल क्लब ने जावेद रोडलाइंस फुटबॉल क्लब को 2/1से हरा दिया हमजा फुटबॉल क्लब के ओनर आसिफ शाह उर्फ विक्की भाई ने सभी दर्शकों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया.
