महसूल सप्ताह 2025 के अंतर्गत पिंजर में पट्टा वितरण कार्यक्रम संपन्न

बार्शिटाकली ( गुफरान शेख)
महाराष्ट्र शासन के महसूल विभाग द्वारा शासन निर्णय क्रमांक संकीर्ण-2025/प्र.क्र.162/आस्था-01/(ई-1) दिनांक 29 जुलाई 2025 अनुसार “महसूल सप्ताह – 2025” मनाया जा रहा है।

इसी उपलक्ष्य में शनिवार 2 अगस्त को भाऊसाहेब लहाने महाविद्यालय, पिंजर में अतिक्रमण धारकों को रहवासी प्रयोजनार्थ पट्टे वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए तथा शासन की विविध योजनाओं की माहिती प्रदान की गई।

नागरिकों को अधिकृत भूमि अधिकार प्रदान करने की दिशा में यह एक प्रभावशाली और सराहनीय उपक्रम रहा। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी (भा.प्र.से.) अजित कुंभार तथा उपविभागीय अधिकारी, मुर्तिजापूर शसंदीपकुमार अपार के निर्देशानुसार एवं तहसीलदार बार्शिटाकळी राजेश वझीरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय स्थान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अकोला अनिता मेश्राम की उपस्थिति रही, उनके साथ उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लोखंडे, तहसीलदार राजेश वझिरे, बीडीओ पंचायत समिति बार्शीटाकळी रमाकांत पवार, सरपंच पिंजर शारदा ठक, तथा पूर्व सरपंच अशोक लोणाग्रे मंचस्थ थे। इस कार्यक्रम में मंडल अधिकारी श्रवण भराडी, पंचायत समिती के भोयर, इंगळे, नवलकर तथा पिंजर मंडल अंतर्गत ग्राम महसूल अधिकारी राजेश धामणीकर, मनीष हळदे, राहुल चव्हाण, सुनील गायगोळ, सतीश चोथमल, कोतवाल सतीश चव्हाण, सुरज राऊत, अनुज सुरजसे, सोनू इंगोले, व अंकिता चांभारे उपस्थित थे।

लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए तथा शासन की विविध योजनाओं की माहिती प्रदान की गई। नागरिकों को अधिकृत भूमि अधिकार प्रदान करने की दिशा में यह एक प्रभावशाली और सराहनीय उपक्रम रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW