AIMIM के नगरसेवक मोहम्मद मुस्तुफा पहेलवान ने की मांग।
अकोला AIMIM के नगर सेवक मोहम्मद मुस्तुफा पहलवान ने प्रभाग क्रमांक 9 के सद्दाम नगर, भगतवाड़ी, शरीफ नगर, जुल्फिकार नगर, नेहरू नगर के विकास कामों के लिए आमदार साजिद खान पठान साहब को 1 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध करवाने के लिए लेटर दिया।
जिस में प्रभाग क्रमांक 9 के परिसरों के विकास कामो को लेकर और उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई प्रभाग में बहोत सारी समस्या अब भी बाकी है जिन्हें AIMIM के नगर सेवक मोहम्मद मुस्तुफा पहेलवान ने हल करने की बात कही।
जिस के बाद आमदार साजिद खान पठान ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पहली निधि मिलते ही वो इस पर जल्द ही अमल बजावनी करेंगे लेटर देते समय प्रभाग क्रमांक 9 के सद्दाम नगर परिसर के लोग मौजूद थे।