मालीपुरे में जिस्म फरोशी का धंधा बंद करने की मांग, नागरिकों ने जताई नाराजगी

अकोला के मालीपुरे इलाके में हो रही अवैध जिस्म फरोशी के कारण वहां के स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस धंधे के चलते फ़िरदौस कॉलोनी, मुजफ्फर नगर, मासूम शाह और मरघट के आसपास के शरीफ नागरिक शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि में शामिल महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को इशारे करती हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है।

सड़क पर फेंके गए कंडोम के पैकेट

हाल ही में इस इलाके में एक विवाद हुआ, जिसमें इन महिलाओं ने बीच सड़क पर कंडोम के पैकेट फेंक दिए। यह घटना स्थानीय निवासियों के लिए अत्यधिक अपमानजनक थी। इस इलाके से रोजाना कई शरीफ नागरिकों को गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय नागरिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जन सत्याग्रह संगठन ने अकोला के उपविभागीय पुलिस अधिकारी से भेंट कर इस अवैध गतिविधि को तुरंत बंद करने की मांग की है। इस मौके पर संगठन की ओर से आसिफ अहमद खान, इमरान भाई, अल्तमश खान, शाहिद कुरैशी, रेहान कुरैशी, शेख रफीक, सद्दाम भाई, सलमान खान, शेख इमरान, मुज्जु शाह, फरहान शाह, शेख जाकिर, अब्दुल नासिर, शाहरुख खान, इलियास भाई आदि लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इलाके में शांति और सम्मानजनक माहौल बन सके। पुलिस प्रशासन ने इस मामले पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW