अकोला-ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के अकोला जिलाध्यक्ष पद पर खैर मोहम्मद प्लॉट निवासी एजाज़ अहमद अब्दुल कदीर कुरेशी की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति किए जाने पर फारूक कुरेशी द्वारा दी गई बधाई।
हाल ही में,राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अब्दुल माजिद कुरेशी, फ़ज़ल हक कुरेशी, अब्दुल नज़ीर कुरेशी, शेख फारूक कुरेशी की विशेष उपस्थिति में एजाज़ अहमद अब्दुल कदीर कुरेशी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राष्टीय अध्यक्ष अधिवक्ता अब्दुल मजीद कुरेशी, ने कहा है कि हमें पूरा विश्वास है कि एजाज़ अहमद कुरेशी अपने पद पर रहकर यह ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे। एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरेशी और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब कुरैशी ने मेरे ऊपर जो विश्वास करके मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं अपनी मेहनत और लगन से समूचे जिले में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश को मजबूत करने का काम करूंगा। एजाज़ अहमद कुरेशी की नियुक्ति की खबर सुनते ही उन का सभी ओर से स्वागत व बधाई दी जा रही है।