इंस्टाग्राम अकाउंट करण साहू ऑफिशल होने की पुख्ता सूत्रों से जानकारी प्राप्त
अकोला- अकोला जूना शहर अंतर्गत ख्वाजा गरीब नवाज की शान में गुस्ताखी करने वाले एक इंस्टाग्राम यूज़र्स के खिलाफ अकोला जूना शहर पुलिस स्टेशन में अपराध दाखिल किया गया है। जिसमे कहा गया है की, विशेष समुदाय को इंस्टाग्राम स्टेटस के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया जिस के कारण उस व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी मांग को लेकर संबंधित व्यक्ती के खिलाफ पुराना शहर थाने मे शिकायत दर्ज की गई है यह शिकायत अब्दुल फारूक अब्दुल खालाीक द्वारा दर्ज कराई गई है। आपको बता दे कि इंस्टाग्राम पर एक आईडी से एक व्हिडीओ वायरल हुआ है जिसमे देखा जा सकता है की वो व्यक्ति ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह की दरगाह अजमेर शरीफ पर अभद्र टिप्पनी कर रहा है। व्हिडीओ को अपलोड कर ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ का अपमान करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा से एक इंस्टाग्राम होल्डर ने पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही दोनों समुदायों के बीच दरारे भी पैदा करने के इरादे से, अपने और विशेष समुदाय को तथा ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के बारे में इस्तेमाल किए गए अपमान जनक लेखन और गीतों से विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
इस घटना को देखते हुए अकोला में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर गरीब नवाज की शान में विवादित पोस्ट करने वाले पर अकोला के जूना शहर पुलिस स्टेशन में अब्दुल फारूक अब्दुल खालिक की शिकायत पर 299 BNS के तहत अपराध दर्ज आरोपी की तलाश जारी की गई है जिस के बाद हरिहर पेट में चप्पे चप्पे पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जूना शहर पुलिस स्टेशन में जूटी लोगों की भारी भीड़ से वातावण गरमा गया था किंतु जूना शहर पुलिस ने भीड़ को समझा कर वापस भेज दिया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस समय प्रभारी एसडीपीओ गजानन पढ़घन, LCB, Rcp ने मोर्चा संभाला.
आपको बता दे कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट करण साहू ऑफिशल होने की पुख्ता सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है आगे की जांच पुलिस कर रही है।