अकोला के मोहम्मद अली चौक स्थित के एम टी हॉल में सोमवार रात को अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित आमदार सजिद खान पठान का सत्कार अकोला कच्छी मेमन जमात की और से किया गया एडवोकेट मोहम्मद परवेज़ डोकड़िया की अध्यक्षता में लिये गये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरकजी अहले सुन्नत वल जमाअत के अध्यक्ष हाजी मुदाम साहब,माजी नगरसेवक इरफान खान,आर्किटेक्ट सोहेल खान,मूर्तिजपुर के माजी नगरसेवक इब्राहिम घणीवाला,जमात के माजी अध्यक्ष हाजी रफ़ीक भाई गाज़ी,और जावेद ज़कारिया अध्यक्ष कच्छी मेमन जमात मंच पर मौजूद थे सभी अतिथि ने अपनी बात मंच से रखी सत्कार मूर्ती ने अपनी बात रखते हुए कहा की अकोला पश्चिम की जनता का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे अकोला की खिदमत करने का मौका दिया और ये अहसान में कभी भूलूंगा नही और हर समुदाय को साथ ले कर चलने का आश्वासन दिया
पठान ने इस बात पर जोर दिया की एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को सभी समुदाय के मतदाता ने मत दिया इस से ये बात साबित होती है की सब से बड़ा धर्म मतलब इंसानियत और हम सब को मिलकर इस शहर का नाम विकास और भाईचारे रख कर रोशन करना है कार्यक्रम का संचालन जावेद ज़कारिया ने किया और आभार प्रदर्शन जमात के सहसचिव वाहिद मुसानी ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडवोकेट इल्यास शेखनी,सलीम गाज़ी,हाजी यासीन बच्चव,हाजी हनीफ़ मलक,सम्मीर भुरानी, शोहेब भुरानी, अज़ाज़ डोकड़िया, जवेद खान,फैजान चह्वाण, ईमरान चह्वाण,यूनुस बकाली,फारूक भुरानी, अकील घाची,असलम गाज़ी,तौफीक गाज़ी,ने किया।
कार्यक्रम में हाजी रफ़ीक लखानी, हाजी अशरफ गाज़ी,इल्यास मनोरेवाला, इकबाल गनोदवाला,जब्बार हड़पा,फारूक टोपली,अनीस गाज़ी,मुस्ताक रस्सिवाला,अफजल डोकड़िया,ज़कारिया तैबानी,आसिफ भाई महानवाला,आबिद महानवाला,नईम भाई कच्छी, रियाज़ सूर्या,असलम भाई मंडाप्वाला मौजूद थे