अकोला प्रतिनिधि : मेहताब शाह
अकोला- स्थानीय शहर मे पांच बार के पार्षद एवं अकोला मनपा के नगराध्यक्ष रहचुके हरीश आलिम चंदानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपने सभी ज़िम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया है।
विधानसभा चुनाव में अकोला पच्छिम से उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले हरीश आलिम चंदानी को इस क्षेत्र से उम्मीदवारी घोषित नही की गई तो उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करदिया था। शहर में चर्चा थी के हरीश आलिम चंदानी अपना नामांकन वापस लेलेंगे लेकिन कल 4 ऑक्टोबर को नामांकन पत्र वापस लेने का आखिरी दिन था।
हरीश आलिमचंदानी ने अपना नामांकन वापस नही लिया और अपने निर्णय पर कायम रहे। सूत्रों के अनुसार कल देररात हरीश आलिम चंदानी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा,महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेशेखर बावनकुले और अकोला शहर अध्यक्ष जयंत मसने को एक पत्र द्वारा अपने सभी पदों से इस्तीफा देदिया है।
उन्होंने इस पत्र में कहा कि,पार्टी द्वारा मुझे दी गई सभी जिम्मेदारियो का मैने अपनी पूरी ईमानदारी से निभाई है। लेकिन पिछले कई समय से पार्टी में मतभेद बहुत हो गया जिसमें मेरा उन बातों से कोई भी लेनादेना नहीं था फिर भी मैं पक्ष का काम कररहा था और मैं एक वरिष्ठ पार्षद होने के बाद भी पार्टी के कुछ लोग द्वारा गंदी राजनीति करते हुए मुझे पिछले 10 साल से मेरे साथ दोहरा व्यवहार किया जारहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं मैंने भी अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मेदवारी प्राप्ति के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो को मेरे द्वारा पिछले 30 वर्ष से मेरे सामाजिक सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यों की जानकारी देकर अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से उम्मेदवारी की मांग की थी।
लेकिन पार्टी द्वारा मेरे साथ अन्याय किया गया। और उम्मीदवारी दूसरे को देदी गई। जो कि सारसर अन्नयाकारक गलत निर्णय लिया गया है। पार्टी के वरिष्ठो द्वारा लिया गया ये निर्णय से अकोला शहर की जनता में जबरदस्त नाराजी बढ़ गई थी।अकोला की जनता को इस उम्मीदवार से कई नाराज़गी है साथ ही उनके और कोई भारतीय जनता पार्टी से विकल्प चाहिए।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए और साथ ही शहर की जनता की आवाज और अग्राह पर मै अकोला पश्चिम मतदार संघ से निर्दलिया उम्मेदवार के रूप मे खड़ा हू । पार्टी द्वारा दी गई जिमेदारी का मैने पूर्ण रूप से काम किया था लेकिन अब मेरे अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीयव उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़रहा हूँ। इसके लिए में आज तारीख 4/11/2024 से पार्टी के सभी पदो से इस्तिफा दे रहा हू ।