2 अक्टूबर गांधी जयंती के औसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का अयोजन हुआ संपन्न।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र अकोला व नेहरु युवा बहु मंडल शिलोडा अकोला अकोला की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर 2 अक्टूम्बर तक जिले में अयोजन किया गया!

2 अक्टूबर 2024 भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, नेहरू युवा केन्द्र अकोला द्वारा 2 अक्टूबर 2024 तक My मारत.gov.in पोर्टल के माध्यम से युवाओ । युवा समुहों की मदद से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम लेने की शुरूवात, की गई !

१७ सितंबर से ने यु. मंडळ, शिलोडा द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यशाळा, स्वच्छता मोहिम, चित्रकला स्पर्धा 1 घंटा लगातार श्रमदार प्रतियोगिता, रैली का अयोजन कर, 2 अक्टोंबर 2024 को अकोला की ऐतिहासिक धरोहर असदगढ किल्ले के परिसर में स्वच्छता मोहीम की शुरुवात राष्ट्र‌पिता महात्मा गांधीजी व पंतप्रधान लाल बहादूर शास्त्रीजी की प्रतीमा को क्षेत्रीय परिवेशिका विद्या देशमुख एकात्मिक बाल विकास प्रकल्प माल्यअर्पण कर जयंती मनाकर शुरुवात की गई ।

मंडळ अध्यक्षा चाहत खान इन्होंने उपस्थीत युवा तथा महीलाओ को आरोग्य स्वच्छता के बारे में अरोग्य विषय पर जानकारी दी। स्वच्छता शपत के साथ अकोला शहर व ग्रामीण विभाग में स्थल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टॉप, पर्यटल स्थल, सार्वजानिक धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक स्थल,स्कुल, कॉलेज परीसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर सेल्फी बूथ के माध्यम से संदेश देकर। सभी युवाओ का. My भारत Portul पर पंजीकरण करवाया.

अभियान में सभी प्रतिभागीयो को कैप, डायरी और टी शर्ट, पेन का वितरण किया गया। *स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान नाज़िया खान इनके मार्गदर्शन मे चलाया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए आशिया परविन, मसीरा फतिमा, सलीम खान, मिस्बा खान, मोईन खान, आठवले सर, बिलाल सर, उरसा, मो. अली आदि ने परिक्षम किया!

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Akola News

FREE
VIEW