जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र तपासणी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, जिल्हा शल्य चिकित्सक व कच्छी मेमन जमात की और से भव्य मुफ्त नेत्र रोग चेकअप कॅम्प तथा जरूरतमंद को फ्री दवाई, चश्मा और मोतियाबिंद ऑपरेशन सोमवार,तारिख १६.०९.२०२४ सुबह १० बजे से २ बजे तक के. एम. टी. हॉल, ताजना पेठ, अकोला में रखा गया है जिस में जिस में डॉ रोहित, डॉ प्रतीक,डॉ सोज्वाल डॉ दिव्यांश, अभय, अद्वितीय नेत्र विशेषज्ञ, श्री. रमेश नंदनवार, नेत्र चिकित्सा अधिकारी, जिशचि, अकोला,श्री. संजय राऊन, नेत्र चिकित्सा अधिकारी, जिशचि, अकोला श्री. निलेश चव्हान, नेत्र चिकित्सा अधिकारी, जिशचि, अकोला उपस्थित रहे कर मरीजों की जांच करेंगे और जरूरत मुताबिक दवाई, चश्मा, और मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगे
इस जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील जावेद ज़कारिया, अध्यक्ष कच्छी मेमन जमात, अज़ाज़ सूर्या, हनीफ़ मलक,वाहिद मुसानी, गुड्डू मेमन, यासीन बच्चाव, फारूक भुरानी, इम्तियाज गनोदवाला, सलीम गाज़ी, तनवीर अहमद खान, जावेद खान, शाबाज़ खान ने की है